यूपी के 15 जिलों में 105 हॉटस्पॉट को सरकार ने किया सील

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 15 जिलों के कुछ इलाकों को सील कर दिया है। ये वो इलाके हैं, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामाले सामने आए हैं। सरकार ने इन्हें हॉटस्पॉट का नाम दिया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, आगरा में कोरोना के सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट हैं तो सीतापुर और बरेली में सबसे कम। प्रदेश के 15 जिलों में कुल 105 हॉटस्पॉट हैं।


उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन और अपर मुख्य सचिव (गृह व सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने इस मामले पर सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। अवनीश अवस्थी ने बताया कि आगरा में 22, लखनऊ में 13, गाजियाबाद में 13, नोएडा में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में चार,  मेरठ में सात और शामली, बुलंदशहर, बस्ती व फिरोजाबाद में तीन-तीन हॉटस्पॉट हैं। वहीं सहारनपुर और महाराजगंज में चार हॉटस्पॉट हैं, जबकि सबसे कम एक-एक हॉटस्पॉट सीतापुर और बरेली में हैं।


'हॉटस्पॉट वाले इलाकों में 100 प्रतिशत लॉकडाउन'


अवनीश अवस्थी ने कहा कि 15 जिलों के इन हॉटस्पॉट पर पूरी तरह से लॉकडाउन को लागू किया जाएगा। वहीं इन जिलों के अन्य इलाकों में पहले से जारी लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि परेशान होने की कोई जरूरत  नहीं है। किसी को कोई परेशानी नहीं होगी, इसका सरकार पूरी तरह से व्यवस्था कर चुकी है