सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव

 कोरोना महामारी को रोकन के लिए लॉकडाउन के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार भले ही बंद है पर बुलियन मार्केट में मंगलावर को सोने की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला। शुक्रवार के मुकाबले मंगलवार को 10 ग्राम सोना 1185 रुपये चढ़कर  45121 रुपये पर खुला जबकि चांदी भी 1890 रुपये प्रति किलोग्राम उछली। कारोबार के अंत में सोना 944 रुपये और चांदी 1990 रुपये उछलकर बंद हुए।  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।






















































धातुशुद्धता7 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)3 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold9994488043936944
Gold9954470043760940
Gold9164111040245865
Gold7503366032952708
Gold5852625525703552
Silver99942300 (रुपये/किलो)40310 (रुपये/किलो)1990(रुपये/किलो)

 


बता दें भारत सरकार ने 25 मार्च से ही देश भर में 21 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया हुआ है। इस लॉकडाउन के कारण भारत में आवश्यक सामानों व सेवाओं को छोड़कर सभी औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां बंद पड़ी हुई हैं। लॉकडाउन के चलते देश में सोने का हाजिर बाजार सोमवार को भी बंद रहा