जिन लोगों ने मानवता के खिलाफ जाकर कार्य किया है उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा" alt="" aria-hidden="true" />
लखनऊ। तब्लीग-ए-जमात में शामिल हुए जिन लोगों ने तथ्यों को छिपाया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि जमात से वापस आए लोगों की युद्ध स्तर पर तलाश करके उन्हें क्वारंटाइन किया जाए। जमात में शामिल होने वाले जो लोग विदेशी हैं उनके पासपोर्ट फिलहाल जब्त कर लिया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि इन लोगों की गलतियों का खामियाजा आम लोगों को न भुगतना पड़े।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर लॉकडाउन के दौरान गठित की गई टीम इलेवन के साथ बैठक में ये निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि मानवता के खिलाफ किसी भी तरह की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन लोगों ने मानवता के खिलाफ जाकर कार्य किया है उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
सरकार की तरफ से दावा किया गया कि बुधवार को सुबह 10 बजे तक 40 लाख लोगों तक मुफ्त राशन बांटा जा चुका है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जरूरी सामानों की आपूर्ति चेन टूटनी नहीं चाहिए जरूरी सामान पहुंचते ही रहना चाहिए। उन्होंने बैठक में गरीबों को मुफ्त राशन दिए जाने की योजना की समीक्षा की और निर्देश दिया कि जरूरी सामानों की आपूर्ति में जो वाहन लगे हैं उन्हें बिल्कुल भी न परेशान किया जाए, लेकिन साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि इन वाहनों से सवारियां न ढोई जाएं। इसके साथ ही हर गरीब, जरूरतमंद और श्रमिक तक सरकार की तरफ से दी जा रही एक हजार रुपए की मदद अवश्य पहुंच जाए।
बता दें कि कोरोना क कहर से दुनिया परेशान है, भारत में भी यह वायरस पांव पसारने के चक्कर में हैं, जिसने बचने के लिए भारत सरकार और दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है। इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की मनाही है लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज के एक कार्यक्रम में 2000 लोग शरीक हुए, जिसने सरकार की सारी परेशानी बढ़ा दी है, इनमें से 334 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और 700 को क्वारंटाइन केंद्र भेजा गया है निजामुद्दीन स्थित मरकज में मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, किर्गिस्तान सहित 2,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने 1 से 15 मार्च तक तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लिया था। यहां से देश के अलग-अलग हिस्सों में गए लोगों में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं, मरकज में ठहरे 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।