घर घर चलकर पहुंचाई राहत सामग्री " alt="" aria-hidden="true" />
" alt="" aria-hidden="true" />
" alt="" aria-hidden="true" />
।
सेमारियावा।संतकबीरनगर। कोरोना महामारी के चलते देश में इक्कीस दिन का लाक डाउन जारी है।इस हैमहामारी से बचने हेतु प्रधानमंत्री की अपील पर लोग सुरक्षा हेतु हेतु घरों में रह रहे हैं।ऐसी स्थिति में बहुत से गरीब असहयाय दैनिक मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।ऐसी स्थिति देख एम एन एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के शोएब अहमद नदवी , डॉ सुहेल अहमद एम डी ताहिरा हॉस्पिटल व जुबेर अहमद बन्धुओं द्वारा मदद का बीड़ा उठाया है। बुधवार के दिन तप्पा उजियार के विभिन्न गांवों में आवश्यक खाद्य वस्तुओं दवा मास्क से भरी किट जरूरतमंदों में वितरित की गई। समाजसेवी शोएब अहमद नदवी ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना जैसी महामारी व भारत में लॉकडाउन के कारण क्षेत्र के विभिन्न गाँव के जरुरतमंद लोगों को उनके घर तक मदद पहुंचना हम अपना फर्ज समझते है । आजकी यह सबसे बड़ी जरूरत है।
सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य
शोएब अहमद नदवी बन्धु की ये सेवा लगातार कई दिनों से क्षेत्र के विभिन्न गाँव में हो रही है इसके के अतिरिक्त क्षेत्र के जरुरतमंद लोग क्षेत्र के किसी भी जगह किसी भी प्रकार की सेवा पाने के लिए निः संकोच संपर्क करें
संपर्क सूत्र 9984375032।