उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना के संक्रमण से एक की मौत और दूसरा पॉजीटिव पाए जाने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लग गई है। सड़क पर निकलने वाले जरूरतमंदों को भी रोका जा रहा है। सबसे ज्यादा सख्ती गांधी नगर इलाके में है। यहां बाजार सहित समूचे इलाके को सील कर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। एसपी हेमराज मीणा लॉकडाउन को लेकर सख्त हो गए हैं। बोले कि अब यदि कोई बाहर घूमता पाया गया तो उसे दंडित कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के तुरकहिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से 30 मार्च को हुई मौत के बाद भी बहुत कम लोग शहर में घूमते नजर आ रहे थे। कई मोहल्ले ऐसे हैं, जहां मोहल्ले के युवक शाम होते ही एक जगह एकत्रित हो जाते थे। शाम को थोड़ी देर के लिए जरूरतमंदों को सड़क पर आने की इजाजत थी। दवा व जरूरी सामानों की दुकानें खुल जाती थीं, मगर बुधवार को प्रशासन ने मुख्य बाजार सहित गांधी नगर इलाके को पूरी तरह सील कर दिया।
यहां अब किसी के भी आवागमन की इजाजत नहीं है। पूरा इलाका सन्नाटे में डूबा है। कभी-कभार पुलिस के सायरन की आवाज गूंजती सुनाई पड़ती है। बुधवार की देर रात सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने गांधी नगर इलाके का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासनिक अमले की आमदरफ्त पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है।
डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि आम आदमी की जिंदगी बचाने के लिए प्रशासन अब पूरी ताकत से जुट गया है। किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं है। यदि कोई भी सड़क पर नजर आया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर दंडित किया जाएगा।
कोरोना के संक्रमण से एक की मौत और दूसरा पॉजीटिव आने पर सख्त हुआ प्रशासन, घर से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी